क्लैट में ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल करने वाली अदिति सेठ ने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर तैयारी की।
16 जून 2019
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। उन्होंने ये धनराशि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए 14 जनवरी से शुरू हुए धन संचय अभियान के तहत दी। राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अलावा विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और आरएसएस भी देशभर में धन एकत्रित करने का अभियान चला रहे हैं। यह अभियान करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। इसमें हर कोई अपनी इच्छाशक्ति के अनुसार चंदा दे सकता है।
आम आदमी से लेकर उद्योगपति कर रहे हैं दान
इसके तहत 27 फरवरी तक देशभर में करीब 13 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। इन परिवारों से चंदा इकट्ठा करने की योजना है। लोगों से जो भी रुपये मिलेंगे वो राम मंदिर निर्माण के लिए इस्तेमाल होंगे। इस अभियान में आम आदमी से लेकर उद्योगपति तक अपना योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात के व्यापारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। गोविंदभाई ढोलकिया, सूरत में हीरा के व्यापारी हैं और रामकृष्ण डायमंड के मालिक हैं। वे सालों से आरएसएस के साथ जुड़े हुए हैं। 1992 में हुई राम मंदिर पहल में वो भी शामिल थे।
इच्छाशक्ति के अनुसार दे रहे हैं चंदा
उनके अलावा सूरत में केमिकल इन्डस्ट्रीज के लिए मशहूर महेश कबुतरवाला ने 5 करोड़ और लवजी बादशाह ने 1 करोड़ रुपए का दान दिया। वहीं, उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी सुरेंद्र सिंह ने भी एक करोड़ रुपये का चंदा दिया है। इसके अलावा कई व्यापारियों ने 5 से लेकर 21 लाख रुपए का समर्पण दान दिया है। बीजेपी के गोरधन झडफिया और बीजेपी के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पटेल ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए का दान दिया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की अभियान की शुरुआत
बता दें, राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने के अभियान की शुरुआत 14 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की। उन्होंने राम मंदिर के लिए सबसे पहले चंदा दिया और अभियान को हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चेक के जरिये पांच लाख रुपये का चंदा ट्रस्ट को सौंपा है।
अहमदाबाद में हाई-वोल्टेज ड्रामा तब हुआ जब पति-पत्नी के सामने वो आ गई। दरअसल, यहां के एक होटल में एक प्रेमिका अपने प्रेमी के जन्मदिन पर उससे मिलने पहुंची। सब कुछ अच्छा चल रहा था कि अचानक दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे प्रेमी गुस्से में आ गया और होटल छोड़कर अपने घर की ओर चल दिया। प्रेमी को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि प्रेमिका उसका पीछा कर रही है। ऐसे में वो उसके घर धमक पड़ी। घर पहुंचते ही प्रेमिका ने प्रेमी की पत्नी के सामने सारी पोल पट्टी खोलकर रख दी और फिर जिद करने लगी कि अब वो इसी घर में दोनों के साथ रहेगी। इससे परेशान होकर प्रेमी की पत्नी ने पुलिस हेल्पलाइन से मदद मांगी।
विजय और स्नेहा (बदले हुए नाम) अहमदाबाद के थलतेज में रहते हैं। उनकी शादी 3 साल पहले हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही विजय की किसी बात पर नाराज होकर स्नेहा अपने मायके चली गई थी। वह 6 महीने तक मायके में ही रही। इसी दौरान विजय की जान पहचान सूरत में रहने वाली ममता (बदला हुआ नाम) से हो गई। कुछ ही दिनों में दोनों का अफेयर शुरू हो गया।
इस ड्रामे में ट्विस्ट तब आया जब इस बात का खुलासा हुआ कि ममता खुद भी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। हालांकि, ये बात विजय को पहले से पता थी। दोनों ने अपने अवैध संबंधों की बात सभी से छुपाकर रखी थी, लेकिन झगड़े की वजह से इनका राज सामने आ गया। इस दौरान ममता विजय और स्नेहा के साथ ही उनके घर में ही रहने की जिद पर अड़ गई।
स्नेहा के फोन के बाद पुलिस हेल्पलाइन की टीम घर पहुंची। टीम ने ममता को उसके शादीशुदा और एक बच्चे की मां होने का हवाला देते हुए समझाया। पुलिस ने उसे कहा कि अपने बच्चे के भविष्य के बारे में विचार कर तुम्हें अपने घर लौट जाना चाहिए। काफी समझाने के बाद आखिरकार ममता अपने घर जाने के लिए तैयार हुई।
आज सुबह मैंने गुजराती में एक कविता साझा की थी। कुछ साथियों ने इसका हिन्दी में अनुवाद कर मुझे भेजा है। उसे भी मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं... pic.twitter.com/NYK1xjRgWQ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 14, 2021
जूनागढ़ जिले के दक्षिण-पूर्व में लगभग 65 किमी की दूरी पर स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक शेरनी और कुत्ते की लड़ाई में कुत्ते की जीत हो जाती है। इस बात पर आपको विश्वास नहीं होगा, जब तक आप ये वीडियो देख नहीं लेते।
गिर वन्यजीव अभयारण्य में बड़ी संख्या में शेर घूमते हुए देखे जा सकते हैं। यहां शेर-शेरनियां प्राकृतिक रूप से संरक्षित किए गए हैं। ये बात तो सभी को पता है कि जंगल में शेर-शेरनियों का राज चलता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सासण सफारी पार्क-2 के इस वीडियो में कुत्ते ने उल्टा शेरनी को ही खदेड़ डाला।
इस वीडियो में दिख रहा है कि जब शेरनी और कुत्ते का आमना-सामने हुआ तब कुत्ता कभी भौंककर तो कभी खुद आक्रामक होकर झपट्टा मार रही शेरनी पर हावी हो जाता है। कुत्ते के इस आक्रामक रवैये को देखकर शेरनी शांत पड़ जाती है। इस वीडियो को जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो चुका है।
Need this much confidence in life. Dog vs Lion. It also highlights issue of stray dogs & wildlife interaction. @zubinashara pic.twitter.com/lNu7X4ALm5
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 10, 2021
... और पढ़ें